• (+91)9910228714
  • (+91)7701961773
  • info@shripooja.com
llaxmi-bg-1

वैभव लक्ष्मी व्रत कथा,उद्यापन

वैभव लक्ष्मी व्रत उद्यापन पूजा, वैभव लक्ष्मी व्रत, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए व्रत, मां वैभव लक्ष्मी व्रत उद्यापन या पालन परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा किया जा सकता है लेकिन यह विवाहित महिलाओं द्वारा किया जाए तो सबसे अच्छा है। यदि परिवार में कोई विवाहित महिला नहीं है, तो इसे पुरुष या अविवाहित लड़कियां देख सकती हैं। पंडित द्वारा मां वैभव लक्ष्मी व्रत का उद्यापन शुक्रवार के दिन किया जाता है। कुल 11 या 21 शुक्रवार व्रत करने चाहिए और यह व्रत शुरू करने से पहले ही तय कर लेना चाहिए। आपको जितने शुक्रवार का व्रत रखा है उतनी ही संख्या में विवाहित महिलाओं को आमंत्रित करना है और उनमें से प्रत्येक को वैभव लक्ष्मी व्रत कथा की पुस्तक वितरित करनी है। मनोकामना पूर्ति हेतु शुक्रवार को लक्ष्मी माता का व्रत रखा जाता है। इसे 'वैभव लक्ष्मी व्रत' भी कहा जाता है। इस दिन मां वैभव लक्ष्मी की कथा सुनने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी हो जाती है। इस दिन व्रत रखना काफी फलदायी माना जाता है। इससे व्यक्ति को कभी भी धन-सपंत्ति की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।

वैभव लक्ष्मी व्रत,उद्यापन,व्रत कथा

जो कोई भी महिला विधिपूर्वक इस व्रत को करती है, उनके घर में हमेशा सुख, संपन्नता बनी रहती है। साथ ही ऐसे लोगों के कोई भी काम रुकते या बिगड़ते नहीं हैं। जिन लोगों के व्यापार में लगातार हानि हो रही हो, नौकरी में प्रमोशन का योग नहीं बन रहा हो या कर्ज़ आदि की समस्या हो, उन्हें भी वैभव लक्ष्मी का व्रत करना चाहिए।

  • देवी लक्ष्मी के कई स्वरूप हैं और उनमें से एक स्वरूप है वैभव लक्ष्मी का,लक्ष्मी जी का यह स्वरूप वैभव देने वाला होता है। इस स्वरूप की पूजा करने और व्रत रखने से धन की प्राप्ति होती है। धन के साथ-साथ जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ती हैं ।
  • मां वैभव लक्ष्‍मी का व्रत वैसे तो कोई भी रख सकता है, मगर जो लोग काफी समय से आर्थिक संकटों का सामना कर रहे हैं और उनकी परेशानी दूर नहीं हो रही है या फिर उन्‍हें सही रास्‍ता नजर नहीं आ रहा है, उन लोगों को हर शुक्रवार यह व्रत पूरी श्रद्धा के साथ करना चाहिए।
  • यह मनोकामनाओं की पूर्ति में सहायक होता है।
laxmi-bg-1

हमारी सेवाएं

मां वैभव लक्ष्‍मी का व्रत उद्यापन उन व्रतों की संख्या के पूरा होने का प्रतीक है जिनके लिए संकल्प लिया गया था। यह कर्ता को वांछित परिणाम और मां लक्ष्‍मी का आशीर्वाद प्राप्त करने में मदद करता है। श्री पूजा सेवा के ऑनलाइन मंच द्वारा काशी के प्रसिद्ध,उच्च योग्य,अनुभवी शास्त्री,विदुषियो और पंडितो द्वारा पूरे विधि-विधान के माध्यम से अपनी परंपरा के अनुसार एकादशी उद्यापन, पूजन सम्पन्न करें। मां वैभव लक्ष्‍मी का व्रत उद्यापन,पूजन से सबंधित अधिक जानकारी के लिए (+91) 9910228714 अथवा (+91)7701961773 पर कॉल करें |

पं.शांति भूषण शुक्ल

वैभव लक्ष्मी कथा,व्रत,उद्यापन सारांश

देवी लक्ष्‍मी के आठ स्‍वरूपों में से एक वैभव लक्ष्‍मी, मां का वह स्‍वरूप है, जिसकी पूजा-अर्चना करने से दरिद्रता मिटती है और घर में वैभव का आगमन होता है। यह व्रत खासतौर पर किसी काम में आ रही बाधा और आर्थिक संकट को दूर करने, साथ ही मार्ग से भटके हुए व्‍यक्ति को सही रास्‍ता दिखाने के लिए किया जता है। मां वैभव लक्ष्‍मी का व्रत हमेशा शुक्रवार को रखा जाता है और यह व्रत महिला या पुरुष कोई भी रख सकता है। इस व्रत का संकल्‍प लिया जाता है और खत्‍म होने पर व्रत का उद्यापन किया जाता है।

पं.शांति भूषण शुक्ल