• (+91)9910228714
  • (+91)7701961773
  • info@shripooja.com
laxmi-bg-2

लक्ष्मी पूजा

देवी लक्ष्मी हिन्दू मान्यताओं में प्रमुख देवी है।उन्हें अष्ट सिद्धि की दात्री भी कहा गया है। यदि घर में माँ अष्टसिद्धि लक्ष्मी का वास हो तो व्यक्ति का जीवन सांसारिक सुखों से परिपूर्ण हो जाता है। उसके जीवन में कोई कमी नहीं रहती है तथा उसकी समस्त इच्छाओं की पूर्ति हो जाती है।देवी लक्ष्मी पृथ्वी की मातृभूमि के रूप में सांसारिक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती है, जिसे पृथ्वी माता के रूप में संदर्भित किया जाता है।लक्ष्मी' शब्द सम्पत्ति के लिए प्रयुक्त होता है, पर वस्तुतः वह चेतना का एक गुण है, जिसके आधार पर निरुपयोगी वस्तुओं को भी उपयोगी बनाया जा सकता है। माँ लक्ष्मी का जल-अभिषेक करने वाले दो गजराजों को परिश्रम और मनोयोग कहते हैं। उनका माँ लक्ष्मी के साथ अविच्छिन्न संबंध है। यह युग्म जहाँ भी रहेगा, वहाँ वैभव की, श्रेय-सहयोग की कमी रहेगी ही नहीं। प्रतिभा के धनी पर सम्पन्नता और सफलता की वर्षा होती है और उन्हें उत्कर्ष के अवसर पग-पग पर उपलब्ध होते हैं।

लक्ष्मी पूजा के लाभ

क्या आप व्यवसाय में लगातार घाटे का सामना कर रहे हैं ?, या खर्च आय से अधिक है ?कर्ज और ऋण कभी समाप्त नहीं होते हैं और दिन-प्रतिदिन बढ़ते हैं?, तो अच्छी वित्तीय वृद्धि के लिए आप अष्टसिद्धि लक्ष्मी साधना जरूर कराएं।

  • लक्ष्मी जी की पूजा से धन की प्राप्ति होती है कहा जाता है कि अगर लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं, तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है। देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने लिए श्री सूक्त का पाठ कराया जाता है।
  • माँ लक्ष्मी अपने भक्तों की धन से जुड़ी हर तरह की समस्याएं दूर करती हैं। इतना ही नहीं,देवी साधकों को यश और कीर्ति भी देती हैं। इनकी पूजा से धन की प्राप्ति होती है,साथ ही वैभव भी मिलता है।
  • घर में धन का स्थाई होता और पारिवारिक शांति रहती है।
  • नौकरी और व्यपार में निरंतर उन्नति होती है।
  • जिन लोगों को सदा धन का अभाव रहता हो,लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा हो माँ लक्ष्मी आशीर्वाद मिलता हैं और सफलता के द्वार खुल जाते हैं।
kaalsarapdosh-bg-1

हमारी सेवाएं

मां लक्ष्मी समृद्धि की देवी कही जाती हैं. लक्ष्मी पूजन से गरीबी दूर होती है और सुख,शांति, वैभव की प्राप्ति होती है। मां लक्ष्मी की पूजा यूं तो आप हफ्ते में किसी भी दिन कर सकते हैं, मगर शुक्रवार को लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व है। लक्ष्मी पूजन से घर में सुख शांति का निवास होता है। लक्ष्मी जी की पूजा से धन की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि अगर लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं, तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने लिए श्री सूक्त का पाठ कराया जाता है। पूजन से सबंधित (+91)-9910228714 अथवा (+91)-7701961773 पर कॉल करें ।

पं.शांति भूषण शुक्ल

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनके बीज मंत्र का जाप किया जा सकता है। इस मंत्र का जाप कमल गट्टे की माला से करना चाहिए।

ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः:।।
ऊँ श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।।

पं.शांति भूषण शुक्ल