• (+91)9910228714
  • (+91)7701961773
  • info@shripooja.com
shrimad-bhagwat-katha-bg-2

श्री श्रीमद्भागवत कथा

श्रीमद्भागवत महापुराण एक अपूर्व धार्मिक ग्रंथ है । इस महान् ग्रन्थ में भगवान के अवतारों में यज्ञ, बुद्ध और कल्कि को छोड्कर अन्य सभी कथाओं का विस्तृत वर्णन किया गया है । दशम स्कन्ध में वर्णित भगवान श्रीकृष्ण की सुमधुर मंगलमयी कथाएं तो भक्त-हृदय को अत्यधिक प्रिय हैं । एकादश स्कन्ध में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा उद्धव को दिया गया उपदेश, वर्णाश्रम धर्म, सांख्य-ज्ञान, भक्तियोग, संत-लक्षण इत्यादि विषयों का पूर्ण और श्रेष्ठ विवेचन है । यद्यपि श्रीमद्भागवत की सभी कथाएं भक्तियोग का उत्तम उपदेश देनेवाली एवं श्रद्धा बढ़ानेवाली हैं । कहते हैं कि अनेक पुराणों और महाभारत की रचना करने के उपरांत भगवान् व्यास को परितोष नहीं हुआ। उसी भागवत का व्यास-पुत्र शुकदेव ने विशद व्याख्यान किया । परम रसल शुकदेव के मुख से उद्गति होने पर पद-पद से अमृत झर उठा-'शुकमुखादमृत-द्रवयंयुतम्'-यही कारण है जो भागवत को भगवान का 'निज स्वरूप' कहा गया है । निस्सन्देह, भगवदनुग्रह-मार्ग का यह सर्वोस्कुष्ट ग्रंथ है । यद्यपि भागवत का एक-एक श्लोक लालित्य और माधुर्य से परिलुप्त है, तथापि इसकें कई स्थल इतने गहन और इतने क्लिष्ट हैं कि उनका अथ लगाने में बड़े-बड़े पंडितों की भी बुद्धि चक्कर खा जाती है ।

श्रीमद्भागवत कथा के लाभ

भागवत कथा का मतलब होता है भगवान की कथा। भागवत कथा सुनने से इंसान को मुक्ति मिलती है। यह संसार रूपी नदी को पार करने के लिए नाव हैं। जो भगवान का होता है वह भागवत कहलाता है चाहे वह भक्त हो भगवान का भक्त भागवत भगवान का प्रसाद भागवत भगवान की पूजा भागवत भगवान की आरती भागवत यह सारी चीजें भागवत कहलाती हैं।

  • श्री भागवत कथा सात दिन में कही जाती है। भागवत कथा के सुनने से लोगों के पाप दुख-दर्द दोष सभी दूर हो जाते हैं। ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जो यह बताते हैं कि भागवत कथा के सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
  • भागवत के महात्यम को समझाना तो बहुत मुश्किल है, लेकिन इतना जरूर है कि भगवान की कथा जो कि भागवत के नाम से जानी जाती है इसके सुनने से मन की शुद्धि होती है और पापों का विनाश हो जाता है।
shrimad-bhagwat-katha-bg-1

हमारी सेवाएं

अगर पाप करते करते कदाचित इंसान की मृत्यु भी हो जाती है तो भागवत कथा सुनने से उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मुक्ति मिल जाती है। हमें और आपको पता होना चाहिए कि भगवान की मर्जी के बिना दुनिया का कोई भी काम नहीं हो सकता। चंद्रमा में शीतलता है तो भगवान की कृपा की वजह से,सूरज हमें रोशनी प्रदान करता है तो भगवान की कृपा से, आकाश में वायु बहती चली जाती है वह भी भगवान की वजह से ही संभव है। वह जरा सा मुस्कुरा देता है तो करो ना ब्राह्मणों का निर्माण हो जाता है इसी तरह अगर उसे थोड़ी सी भी गुस्सा आ जाती है तो सृष्टि का विनाश हो जाता श्री पूजा सेवा के ऑनलाइन मंच द्वारा काशी के प्रसिद्ध,उच्च योग्य,अनुभवी शास्त्री,विदुषियो और पंडितो द्वारा पूरे विधि-विधान के माध्यम से अपनी परंपरा के अनुसार श्रीमद्भागवत महापुराण सम्पन्न करें। श्रीमद्भागवत महापुराण सम्पन्न से सबंधित अधिक जानकारी के लिए (+91) 9910228714 अथवा (+91)7701961773 पर कॉल करें |

पं.शांति भूषण शुक्ल

श्रीमद्भागवत महापुराण सारांश

इस श्रीमद्भागवत महापुराण को करने से हमारे सभी पूर्वजों, देवी और देवताओं का आशीर्वाद सुनिश्चित होता है। और सद्भाव,समृद्धि और स्वस्थ जीवन मिलता है। श्रीमद्भागवत महापुराण , सब मनुष्यों को प्रसन्न करने वाली और कलियुग के पापों का नाश करने वाली हैं इस श्रीमद्भागवत महापुराण कलियुग रूपी सांप को मारने वाली मोरनी हैं अर्थात इस कथा से ज्ञान की पाप्ति होती हैं राम कथा कलियुग में सब मनोरथो को पूर्ण करने वाली कामधेनु गाय हैं और सज्जनों के लिए संजीवनी बूटी हैं । इस संसार में यह अमृत रूपी नदी हैं । श्रीमद्भागवत महापुराण श्री कृष्ण के गुण समूह जगत का कल्याण करने वाले और मुक्ति धन,धर्म और परम धाम को देने वाले हैं । श्रीमद्भागवत महापुराण पाप,संताप और शोक का नाश करने वाली हैं। भागवत के महात्यम को समझाना तो बहुत मुश्किल है, लेकिन इतना जरूर है कि भगवान की कथा जो कि भागवत के नाम से जानी जाती है इसके सुनने से मन की शुद्धि होती है और पापों का विनाश हो जाता है।

पं.शांति भूषण शुक्ल