• (+91)9910228714
  • (+91)7701961773
  • info@shripooja.com
hawan-bg-1

हवन पूजन

हिन्दू धर्म में की जाने वाली पूजा अर्चना का विशेष महत्व माना जाता है । जिस प्रकार नवरात्रों में नौ देवियों के पूजन को अनिवार्य माना गया है उसी प्रकार हवन यज्ञ को भी हर पूजा कार्य में अनिवार्य माना गया है । हवन जिससे आमतौर पर यज्ञ के नाम से भी जानते है,के बारे में शास्त्रों में कहा गया हैं कि घर परिवार और वातावरण की शुद्धिकरण करने के लिए किया जाने वाला महत्वपूर्ण कर्मकांड है यज्ञ हवन के दौरान कुंड में अग्नि के माध्यम से देवताओं को अपनी इच्छा और कामना बताई जाती है । कुंड में अग्नि के द्वारा देवता तक हवि पहुँचाने की प्रक्रिया को भी यज्ञ कहते है । हवि वह पदार्थ है जिसकी हवन के दौरान अग्नि में आहुति दी जाती है । मान्यता है की अगर घर में या आपके आस पास किसी तरह की नेगेटिव एनर्जी या बुरी आत्मा का साया होता है तो यज्ञ प्रभाव से दूर हो जाता है। वेदों में कहा गया हैं कि घर की सुख शांति,स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना के लिए हवन करना हिन्दू धर्म में प्रमुख कर्म माना जाता हैं । लेकिन आज भी कुछ लोगों को इस धार्मिक कर्मकांड के फायदों के बारे में पता ही नहीं होता, इसलिए वें अपनी परेशानियों से जूझते रहते है ।

हवन पूजन के लाभ

पूजा में यज्ञ- हवन का विशेष महत्व है। शास्त्रों में कहा गाया है कि यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता है। सबसे पहले आटे से रंगोली बनाएं और इसके ऊपर हवन कुंड को रखें। हवन में आहुति देते समय मंत्रों का पाठ करें और कम से कम 108 बार आहुति दें।

  • नौ ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए हवन किया जाता है।
  • हवन को करने से नकारात्मक ऊर्जा और दृष्टि खत्म हो जाती है।
  • घर में सुख शांति को बनाए रखने के लिए लोगों को नियमित रूप ने पूजा करना जाहिए, जिससे भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है
  • यदि किसी व्यक्ति की राशि में ग्रहों की चाल खराब हो तो ऐसे लोगों को हवन करना चाहिए, यज्ञ की मदद से कुंडली के दोष का भी निवारण किया जा सकता हैं ।
  • हवन यज्ञ करके स्वस्थ और निरोगी जीवन तो मिलता ही है, साथ-साथ धार्मिक आस्था को भी बल मिलता हैं ।
hawan-bg-2

हमारी सेवाएं

जिस प्रकार नवरात्रों में नौ देवियों के पूजन को अनिवार्य माना गया है उसी प्रकार हवन यज्ञ को भी हर पूजा कार्य में अनिवार्य माना गया है । हवन जिससे आमतौर पर यज्ञ के नाम से भी जानते है, के बारे में शास्त्रों में कहा गया हैं कि घर परिवार और वातावरण की शुद्धिकरण करने के लिए किया जाने वाला महत्वपूर्ण कर्मकांड है यज्ञ पूजा और हवन आमतौर पर आस-पास की शुद्धि के लिए किया जाता है। यह घर में पवित्र जल से किया जाता है और उस पर हवन किया जाता है। पूजन से सबंधित (+91)-9910228714 अथवा (+91)-7701961773 पर कॉल करें ।

पं.शांति भूषण शुक्ल

हवन करते समय इन मंत्रों के साथ दें आहुति

ऊं आग्नेय नम: स्वाहा ऊं गणेशाय नम: स्वाहा ऊं गौरियाय नम: स्वाहा ऊं नवग्रहाय नम: स्वाहा ऊं दुर्गाय नम: स्वाहा ऊं महाकालिकाय नम: स्वाहा ऊं हनुमते नम: स्वाहा ऊं भैरवाय नम: स्वाहा ऊं कुल देवताय नम: स्वाहा ऊं न देवताय नम: स्वाहा ऊं ब्रह्माय नम: स्वाहा ऊं विष्णुवे नम: स्वाहा ऊं शिवाय नम: स्वाहा

पं.शांति भूषण शुक्ल